देशभर के 900 रेलवे स्टेशन पर रहेगी CCTV की नजर
नई दिल्ली। देशभर के 900 से अधिक स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। इसके लिए निर्भया फंड के तहत 500 करोड़ रु मंजूर किए गए हैं। रेल मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि 983 स्टेशनों पर 19 हजार HD-CCTV कैमरे लगाने के लिए जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे। 24 घंटे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
प्रोजेक्ट के तहत कैमरे स्टेशनों और वेटिंग रूम में लगाए जाएंगे। जबकि स्टेशनों पर बने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फुटेज पर प्रशिक्षित आरपीएफ के जवान नजर रखेंगे। CCTV कैमरों के फुटेज तक स्टेशन मास्टर की भी पहुंच होगी। अधिकारी ने कहा कि इससे बड़ी मदद मिलेगी।
‘You are under the watch’ (आप निगरानी में हैं) से लोग अपराध करने से हिचकेंगे। देशभर में करीब 8000 स्टेशन हैं और इनमें से 344 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे पहले ही लगाए जा चुके हैं। रेलवे का लक्ष्य सभी स्टेशनों को चरणबद्ध तरीके से सीसीटीवी कैमरों से लैस करने का है।
राजधानी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को भी प्रोजेक्ट के तहत CCTV के दायरे में लाया जाएगा। शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस में CCTV कैमरे पहले ही लगाए जा चुके हैं, जबकि मुंबई की कई लोकल ट्रेनों के कुछ महिला डिब्बे भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं। हमसफर एक्सप्रेस और आगामी तेजस ट्रेन में भी सीसीटीवी लगाए जाएंगे।