पुलिस पर ISIS की फर्जी वेबसाइट बनाने का आरोप
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तेलंगाना पुलिस पर मुस्लिम युवाओं को कट्टर बनाने और उन्हें आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए आईएसआईएस की फर्जी वेबसाइट बनाने का आरोप लगाया।
दिग्विजय की टिप्पणी ने नया विवाद पैदा कर दिया है। तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सबसे गैरजिम्मेदाराना और कलंकित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इन्हें वापस लेने की मांग की।
सिंह ने ट्वीट किया है, ‘‘तेलंगाना पुलिस ने आईएसआईस की एक फर्जी वेबसाइट बनायी है जो मुसलमान युवाओं को कट्टर बना रही है और उन्हें आईएसआईएस का सदस्य बनने को प्रेरित कर रही है। उन्होंने कई ट्वीट में कहा, ‘‘मुद्दा यह है कि क्या तेलंगाना पुलिस को ऐसी भड़काऊ सूचनाएं देकर मुसलमान युवाओं को आईएसआईएस का सदस्य बनाने की ओर मोड़ना चाहिए उन्होंने कहा, ‘‘क्या यह नैतिक है?
क्या यह सदाचार युक्त है? क्या केसीआर ने तेलंगाना पुलिस को मुसलमान युवाओं को फंसाने और उन्हें आईएसआईएस में भर्ती होने के लिए प्रेरित करने की अनुमति दी है? यदि उन्होंने ऐसा किया है, तो क्या उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा नहीं देना चाहिए?
यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया है, तो ऐसा गंभीर अपराध करने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान कर उसे दंडित नहीं करना चाहिए? टिप्पणियों के बाद, जुबली हिल्स से टीआरएस के विधायक एम। गोपीनाथ ने कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की।
जुबली हिल्स थाने के निरीक्षक एस.वेंकट रेड्डी ने कहा, ‘‘हमें विधायक से एक शिकायत मिली है कि दिग्विजय सिंह ने पुलिस की छवि खराब की है। हमने मामले को कानूनी सलाह के लिए भेजा है और उसी आधार पर आगे कार्रवाई करेंगे।
सिंह की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए टीआरस के सदस्यों ने शहर में उनका पुतला फूंका।तेलंगाना के करीमनगर जिले में भी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
आई टाऊन थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए करीमनगर नगरपालिका परिषद् के मेयर सरदार रविन्द्र सिंह ने कहा कि सिंह द्वारा की गयी टिप्पणी ‘‘बेहद आपत्तिजनक है और राज्य में संभवत: कानून-व्यवस्थ की समस्या खड़ी कर सकती है। मैं पुलिस से कानून के तहत सिंह के खिलाफ समुचित कार्रवाई का अनुरोध करता हूं।