पूर्व राजद विधायक ने इंडियन ऑयल संयंत्र के ठेकेदार से मांगी रंगदारी
बांका। बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व विधायक एवं उनके समर्थकों ने बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुसूदनपुर गांव में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) की करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे बॉटलिंग संयंत्र के ठेकेदारों से रंगदारी की मांग करते हुये अभियंता एवं मजदूरों से मारपीट कर संयंत्र में काम बंद करा दिया।
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने आज यहां घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि पूर्व राजद विधायक संजय यादव एवं उनके समर्थकों पर बॉटलिंग संयंत्र के अभियंताओं, कर्मचारियों के साथ मारपीट कर काम बंद करने तथा रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि संयंत्र में कार्यरत एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंचार्ज भूषण कुंवर ने संजय यादव, जामुन यादव, उनके चार सुरक्षाकर्मी और पचास अज्ञात समर्थकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।