प्रभु ने किये गंगोत्री धाम के दर्शन

live India Khabar

live India Khabar

देहरादून: उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित चारों धामों को आपस में जोड़ने के लिये रेल सरकिल के फाइनल सवेर्ंक्षण का शिलान्यास करने के लिये कल बदरीनाथ पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज गंगोत्री धाम में मां गंगा के दर्शन किये।

 

प्रभु सपरिवार आज सुबह हेलीकाप्टर से हषिर्ल हैलीपैड पर पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा गंगा को समर्पित धाम गंगोत्री पहुंचे।

मंदिर में मां गंगा की भोगमूर्ति के दर्शन करने के बाद उन्होंने गंगा घाट पर विधिवत पूजा कर उसका अभिषेक भी किया।

कुछ देर वहां बिताने के बाद रेल मंत्री हेलीकाप्टर से ही वापस रवाना हो गये।

About The Author