भारतीय राजदूत सरना की मां के साथ मारपीट

0
crime Head

crime

नई दिल्ली। अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना की ८६ वर्षीय मां सुरजीत सरना के साथ मारपीट का मामला सामना आया है। सुरजीत की उनके नाती करण देव चोपड़ा ने ही दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके स्थित मकान में पिटाई की। मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों की माने तो सुरजीत की आंख, चेहरे और घुटने में गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने इसकी शिकायत चितरंजनपार्क स्थित पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने करण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-कया है मामला
दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया का कहना है कि घटना की जानकारी शनिवार को दोपहर मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला को पहले अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पीड़ित बुजुर्ग महिला आरोपी की नानी है। सुरजीत ने पुलिस को बताया कि करण लंबे समय से उसके साथ रह रहा है और कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। शनिवार को करण को उठाने को लेकर कहासुनी हुई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कमरे का एसी खराब हो गया था। इसकी वजह से करण ड्राइंग रूम में सोया था। सुबह घर साफ करने के क्रम में जब करण को ड्राइंग रूम से उठकर कमरे में जाने के लिए कहा गया, तो वह इसी बात पर गुस्सा हो गया। सुरजीत ने बताया कि कहासुनी के दौरान ही करण उग्र हो गया और मेरा सिर पकड़कर दीवार में मार दी। मैंने शोर मचाने की कोशिश की ,तो उसने मेरा गला दबाने की कोशिश की और बाद में मेरे चेहरे पर घूंसा भी मारा। कुछ देर के हंगामे के बाद जब वह शांत हुआ तो मैंने घटना की सूचना पुलिस को दी। करण और सुरजीत में पहले भी धक्कामुक्की और कहासुनी हो चुकी है। शुरुआती जांच के मुताबिक आरोपी कई महीनों से पीड़िता के साथ दुव्र्यवहार कर रहा था। परिवार के करीबियों ने उसे समझाने की भी कोशिश की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *