भारत दौरे पर आए 50 PAK छात्रों को भेजा वापस
नई दिल्ली । भारत ने दो जवानों के सिर काटे जाने की घटना के बाद दौरे पर आए ५० पाकिस्तानी छात्रों को वापस भेज दिया है। दरअसल ये छात्र एक एनजीओ के बुलावे पर भारत आए थे।
केन्द्र सरकार ने एनजीओ को सलाह दी थी कि यह समय ऐसे कार्यक्रमों के लिए अनुपयुक्त है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले का कहना है कि एक एनजीओ ने पाकिस्तानी स्कूली छात्रों को आमंत्रित किया था। वे उसी दिन भारत पहुंचे जिस दिन हमारे सैनिकों को मारने और उनके शवों को विकृत करने की बर्बर और अमानवीय घटना हुई।
जब हमें जानकारी मिली कि बच्चे १ मई को भारत में आए हैं तो मंत्रलय ने एनजीओ को परामर्श दिया कि यह इस तरह के कार्यक्रम के लिए उपयुक्त समय नहीं है।
दिल्ली स्थित एनजीओ रूट्स-२-रूट ने अपने एक्सचेंज फॉर चेंज कार्यक्रम के तहत पाक के ५० छात्रों को आमंत्रित किया था। छात्रों को आगरा जाना था और बाद में दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास में भारतीय छात्रों के साथ परिचर्चा में भाग लेना था।