सांप की दहशत में बच्चो ने नहीं खाया खाना
फरीदाबाद। फरीदाबाद के आईटी-2 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील में सांप मिलने की दहशत शहर के स्कूलों में अगले दिन भी साफ देखने को मिली।
इसके चलते स्कूलों के ज्यादातर बच्चों ने मिड डे मील नहीं खाया। वहीं मिड डे लेने से पहले शहर के तमाम स्कूलों ने पूछताछ के साथ ही सघनता से जांच की। इसके चलते कई स्कूलों में मिड डे मील देरी से पहुंचा।
गौरतलब है कि शहर के एक स्कूल में मिड डे मील में गुरुवार को सांप निकला था। इसपर फिलहाल खाने के सैंपल को जांच के लिए चंडीगढ़ भेजा गया है और रिपोर्ट आने का इंतजार है।
मामला जिला उपायुक्त तक पहुंचने पर इसपर बाकायदा जांच कमेटी गठित की गई है। इस टीम में शामिल जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अधिकारी की टीम अब इस पर जांच करेगी।