मुझे डराने की कोशिश मत करो, दिल्ली की कुर्सी उतार दूंगा
पटना। सुप्रीम कोर्ट से झटका मिलने के बाद उनके २२ ठिकानों पर आयकर अधिकारियों ने १००० करोड़ रु की बेनामी संपत्ति के मामले में आरजेडी के वरिष्ठ नेता लालू यादव के खिलाफ छापेमारी की। हालांकि लालू ने इस कार्रवाई को बदले की राजनीति करार देते हुए सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
लालू ने कुछ दिनों पहले अगस्त में पटना में रैली आयोजित करने की घोषणा की थी। राजद प्रमुख ने यह कदम भाजपा पर जवाबी हमला करने के लिए उठाया था।
अब लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करके बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा और आरएसएस के लोगों सुनो, चाहे मेरी जो भी स्थिति हो, लालू तुमको दिल्ली की कुर्सी से उतारेगा।
मैं साफ-साफ कह रहा हूं कि मुझे धमकाने की हिम्मत मत करो। इससे पहले बिहार की राजनीति में हलचल मच गई थी जब लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया था कि बीजेपी को नए अलायंस पार्टनर्स मुबारक हों। लालू झुकने और डरने वाला नहीं है। जब तक आख़िरी सांस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूंगा।