रॉबर्ट वाड्रा की मां की VIP सुरक्षा वापस
नई दिल्ली। अक्सर अपने जमीन विवाद को लेकर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा इस बार अपनी मां की वीआईपी सिक्योरिटी को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल मोदी सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा की मां को मिलने वाली वीआईपी सिक्योरिटी कवर को हटा लिया है। इस मुद्दे पर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था।
बता दें कि बीते हफ्ते ही कांग्रेस ने मोदी सरकार से जवाब मांगा था कि आखिर वो रॉबर्ट वाड्रा की मां को वीआईपी सिक्योरिटी क्यों दे रही है। केंद्र सरकार ने आखिरकार वाड्रा की मां मॉरीन वाड्रा को मिल रही वीआईपी सुरक्षा वापस ले ली।
गौरतलब है कि मॉरीन वाड्रा दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती हैं जहां उन्हें पिछले १३ साल से सिक्योरिटी के रूप में दिल्ली पुलिस के ६ सुरक्षाकर्मी मिले हैं।