रॉबर्ट वाड्रा के 2 करीबियों पर ED की छापेमारी
फरीदाबाद। जमीन घोटाले में फंसे सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने बीकानेर जमीन घोटाला मामले में रॉबर्ट वाड्रा के करीबियों के यहां छापेमारी कर रही है। ईडी फरीदाबाद में तीन जगहों पर छापेमारी कर रही है।
जिन लोगों पर छापेमारी हुई है उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के करीबी-महेश नागर और अशोक कुमार भी शामिल हैं। बीकानेर में २७० बीघा जमीन ७९ लाख में खरीदी गई और इसके बाद 3 साल में 5 करोड़ में बेच दी। इसी को लेकर ईडी ने यह छापेमारी की है।
महेश नागर को वाड्रा की कंपनी ने जमीन खरीदने-बेचने की पावर ऑफ अटार्नी दी थी। तो वहीं अशोक कुमार को जिस पार्टी ने जमीन वाड्रा ने बेची थी उन्हें खरीदने और बेचने की अटॉर्नी दी थी। साथ ही ईडी की जांच में पाया कि अशोक कुमार महेश नागर का ड्राइवर रह चुका है। महेश नागर का भाई कांग्रेस से विधायक है।
उल्लेखनीय है कि मामला बीकानेर में स्काईलाइट कंपनी के माध्यम से जमीन-खरीद फरोख्त का है। इस कंपनी में राबर्ट वाड्रा और उनकी मां मोरीन वाड्रा निदेशक हैं। बाद में वाड्रा की कंपनी से एलीजिनी फिनलेज नाम की कंपनी ने करोड़ों रु में जमीन खरीदी थी जबकि वाड्रा ने मात्र 79 लाख में जमीन खरीदी थी।
धोखाधड़ी में साथ देने वाले सरकारी कर्मचारियों की प्रापर्टी ईडी अटैच कर चुका है। मेसर्स स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी फर्म पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत करवाई जारी है।