संसद का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। इस सत्र में जीएसटी समेत कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किये गये। वहीं वित्त वर्ष २०१७-१८ के आम बजट को पिछले वित्त वर्ष में पारित करने और रेल बजट को आम बजट में सम्मलित करने जैसी नयी संसदीय परंपराओं का सूत्रपात हुआ।
सत्र में लोकसभा की उत्पादकता ११३.२७ प्रतिशत और राज्यसभा की ९२.४३ प्रतिशत रही। सत्र के पहले चरण में लोकसभा की कुल सात और राज्यसभा की आठ बैठकें हुई। दूसरे चरण में निचले सदन की २२ एवं उच्च सदन की २१ बैठकें हुई।