सरकार के लिए instagram उभरते नए भारत की कहानी

i201742002

नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि सोशल मीडिया सरकार की संचार आवश्यकताओं तथा प्रधानमंत्री के ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ के विजन को क्रियान्वित करने का शक्तिशाली माध्यम है। यह सुधारकारी परिवर्तन लाने का महत्वपूर्ण माध्यम और उभरते नए भारत के लिए उत्प्रेरक है। सरकार के लिए यह संचार प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम इंद्रधनुष की तरह है जिसमें नए उभरते भारत की तस्वीर देखी जा सकती है।

सूचना और प्रसारण मंत्री आज यहां बेहतर सरकारी संचार के लिए इंस्टाग्राम पर कार्यशाला का उद्घाटन कर रहे थे। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवद्र्धन राठौर, पीआईबी के प्रधान महानिदेशक फ्रैंक नोरोन्हा तथा मंत्रालय और पीआईबी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इंस्टाग्राम की भूमिका की चर्चा करते हुए श्री नायडू ने कहा कि यह माध्यम नागिरकों तथा अन्य हितधारकों से विजुअल रूप से जुड़ने का सरकार के लिए उचित स्थान बन गया है। पुरानी कहावत एक तस्वीर हजार शब्दों से मूल्यवान होती हैं का उदारहरण देते हुए उन्होंने कहा कि विज्यूअल तस्वीरों के माध्यम से त्यौहारों, संस्कृतिक आचार, क्षेत्र विशेष परिधान से भारत के विविध रंगों को देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं सोशल मीडिया पर अत्यधिक सक्रिय रहते हैं और फेसबुक, ट्वीटर तथा इंस्टाग्राम पर विश्व के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से हैं। शासन संचालन में सोशल मीडिया के अवसरों और चुनौतियों की चर्चा करते हुए श्री नायडू ने कहा कि सोशल मीडिया नीति निर्माताओं को कार्रवाही योग्य सूचना और इनपुट प्रदान करता है ताकि बेहतर निणNय लिए जा सकें। दूसरी ओर सोशल मीडिया ने पूरे विश्व में नागरिकों की सरकार से अपेक्षाओं को बढ़ा दिया है।

About The Author