सिल्वर बुलेट से संभव नहीं नक्सल का निदान- राजनाथ

rajnath
नई दिल्ली। दिल्ली में आज केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सल प्रभावित १० राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक अहम बैठक की है। बैठक में १० नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी भी शामिल हुए।
उन्होंने मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में कहा कि इसका निदान सिल्वर बुलेट से संभव नहीं है।इसके लिए लांग टर्म रणनीति बनाने की जरूरत है। मुझे विश्वास है कि पूरी ताकत और नई रणनीति के साथ हम नक्सलियों का सामना सफलतापूर्वक करेंगे।
वामपंथी कट्टरपंथ से लड़ने का मूलभूत नियम है कि उनकी वित्तीय संसाधनों तक पहुंच को रोक दिया जाए। बीते २० वर्षाें में माओवादी हिंसा के कारण लगभग १२,००० लोगों की जानें गई।
राजनाथ ने कहा कि नक्सल समस्या का तुरत-फुरत हल नहीं निकला जा सकता, इसका कोई शॉर्टकट भी नहीं है, इस समस्या को लघु-अवधि, मध्यम-अवधि तथा दीर्घकालिक हलों के जरिए ही सुलझाया जा सकता है।
मुझे विश्वास है कि विकास को अवरूद्ध करने और बंदूक की नोक पर लोकतंत्र का गला घोंटने के प्रयास कभी भी सफल नहीं होंगे।

About The Author