सुकमा शहीद बनमाली की विधवा को इंस्पेक्टर की नौकरी
जशपुर। मातृभूमि की रक्षा करते हुए मौत को गले लगाने वाले छत्तीसगढ़ के इकलौते लाल बनमाली की विधवा को इंस्पेक्टर की नौकरी मिलेगी। सुकमा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए बनमाली के जशपुर स्थित धौरसांड़ गांव में …!आज खुद मुख्यमंत्री पहुंचे…और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
इस दौरान खुद मुख्यमंत्री भी भाव विभोर नज़र आये। शहीद की विधवा से मुलाकात के दौरान खुद मुख्यमंत्री की आंखे छलक उठी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद की विधवा को ASI की नौकरी देने का एलान किया..वहीं एकलौती बेटी खुशबू के नाम पर जिले के अधिकारियों ने इकठ्ठा किये करीब साढ़े 3 लाख रुपए भी आज पीडित परिवार के सुपूर्द किया।
रमन सिंह ने शहीद परिवार से मुलाकात के बाद धौरासांड गाँव में बरगद पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने म्हकुलपारा प्राथमिक शाला का नाम शहीद बनमाली के नाम पर करने का एलान किया।
वहीं शहीद के परिवार को जशपुर मुख्यालय में मकान देने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की।
शहीद के लिए मुख्य घोषणा
- मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह आज नक्सली हमले में शहीद जवान स्वर्गीय श्री बनमाली यादव के गृह ग्राम धौरासांड, जिला-जशपुर पहुंचे।
- मुख्यमंत्री ने बुरकापाल में नक्सली हमले में शहीद जवान बनमाली यादव की पत्नी जितेश्वरी यादव और परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा शहीद बनमाली यादव की धर्मपत्नी को विशेष प्रकरण के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।
- मुख्यमंत्री ने राज्य शासन द्वारा शहीद बनमाली यादव के परिवार को 28 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
- शहीद बनमाली के परिवार को खेती के लिये सिंचाई सुविधा प्रदान करने सौर सुजला योजना के अंतर्गत सोलर पंप की स्वीकृति दी गई है।
- शहीद परिवार की जरूरत एवं मांग के अनुसार 29 अप्रैल को बोर खनन कराया गया है।
- महात्मा गांधी राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत शहीद स्वर्गीय बनमाली राम के परिवार हेतु कुंए के मरम्मत एवं भूमि सुधार के लिये 2लाख 68 हजार रूपये स्वीकृत किये गए हैं।
- शहीद परिवार की मदद के लिये जशपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अपनी स्वेच्छा से अपनी वेतन की राशि से 3 लाख 50 हजार रूपये एकत्रित कर शहीद बनमाली यादव की सुपुत्री कुमारी खुशबू के नाम से फिक्स डिपाॅजिट भारतीय स्टेट बैंक जशपुर मुख्य शाखा में जमा करा दिया गया है।