स्पाइसजेट में लैंडिंग से ठीक पहले अचानक बजा राष्ट्रगान

IGI airport
नई दिल्ली। स्पाइसजेट विमान कुछ ही मिनटों में लैंड करने वाला ही था, तभी अचानक राष्ट्रगान बजने लगा। इस दौरान सभी यात्री सीट बेल्ट से बंधे होने के कारण राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े ही नहीं हो सके। सूत्रों के अनुसार पीए सिस्टम से राष्ट्रगान बजना शुरू हो गया। ऐसे में यात्रियों के सामने यह परेशानी थी कि वे राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हों या विमान नियमों के कारण सीट पर बैठे रहैं?
इसे लेकर एक यात्री ने शिकायत दर्ज कराई। मामला १८ अप्रैल का है, जब तिरुपति से हैदराबाद जाने वाली स्पाइसजेट में लैंडिंग से पहले कैबिन क्रू ने राष्ट्रगान शुरू कर दिया था। विमान में सफर कर रहे एक यात्री का कहना है कि हम उस लैंडिंग से पहले राष्ट्रगान को सुनकर हैरान रह गए। यात्रियों को सीट बेल्ट पहने रखने के लिए पायलट के निर्देशों का पालन करने के लिए मजबूर किया गया।