स्वच्छ भारत मिशन में 10 नए स्वच्छ स्थान शामिल

0

नई दिल्ली। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पेय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय की पहल स्वच्छ महत्वपूर्ण स्थान के संबंध में दूसरी तिमाही समीक्षा बैठक आज कटरा, जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी श्राइन में आयोजित की गई।

१० स्वच्छ महत्वपूर्ण स्थान पहले चरण में कार्य योजना का कार्यान्वयन कर रहे हैं। इस अवसर पर ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेय जल एंव स्वच्छता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दूसरे चरण के अतंर्गत १० नए महत्वपूर्ण स्थानों की घोषणा की।

ये १० स्थान 

गंगोत्री,  यमुनोत्री . महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन,  चार मीनार, हैदराबाद,  चर्च एंड कॉन्वेंट ऑफ सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी, गोवा,  आदि शंकराचार्य निवास, कालडी एर्नाकुलम में,  श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर,  बैजनाथ धाम, देवघर,  बिहार में गया तीर्थ और  गुजरात में सोमनाथ मंदिर हैं।

पहले चरण में १० अहम स्थान
अजमेर शरीफ दरगाह. सीएसटी मुंबई. स्वर्ण मंदिर, अमृतसर. कामख्या मंदिर, असम. मणिकर्णिका घाट, वाराणसी. मीनाक्षी मंदिर, मदुरै. श्री माता वैष्णो देवी, कटरा, जम्मू-कश्मीर. जगन्नाथ मंदिर, पुरी. ताज महल, आगरा. तिरुपति मंदिर, तिरुमला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *