स्वच्छ भारत रैंकिंग- देशभर में इंदौर No.1, भोपाल No.2
नई दिल्ली । केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने गुरूवार को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार का ऐलान किया है। जिसमें मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब दिया, जबकि दूसरे स्थान पर भी इसी प्रदेश का भोपाल शहर रहा।
इस वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण को देश के ७३ शहरों की ३७ लाख जनसंख्या पर किया गया। जिसमें २५ स्वच्छ शहरों रैंकिंग दी गई है। स्वच्छ शहरों की सूची में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम को तीसरा जबकि गुजरात के सूरत शहर को चौथा स्थान हासिल हुआ।
पिछले वर्ष के सर्वेक्षण में पहले पायदान पर रहने वाले कर्नाटक के मैसूर शहर को इस वर्ष ५वा स्थान मिला। टॉप ५० शहरों की लिस्ट में गुजरात के १२ शहरों को जगह मिली है।
गुजरात और छत्तीसगढ़ दो ऐसे राज्य हैं, जहां स्वच्छता की रैंकिंग में सबसे ज्यादा सुधार हुआ। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने स्वच्छता को लेकर लोगों के योगदान की सराहना की।
सर्वेक्षण में ठोस कचरा प्रबंधन, घर-घर से कूड़ा उठाव, सड़कों की सफाई, कचरे का निष्पादन, निजी व सामुदायिक शौचालय की स्थिति, सफाई को लेकर लोगों की आदतों में सुधार और सफाई को लेकर शिक्षा को आधार बनाया गया था।
शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से क्वालिटी काउंसिल का गठन किया था। केंद्र सरकार इससे पहले दो सर्वेक्षण करा चुकी है। पहली बार सर्वेक्षण २०१५ में कुल ४७६ शहरों का किया गया था। इसके बाद सर्वेक्षण २०१६ में देश के १० लाख से अधिक जनसंख्या वाले ७३ शहरों का सर्वेक्षण हुआ।