हनीट्रैप केस- BJP सांसद KC पटेल पर आरोप, अब महिला गिरफ्तार

0
crime Head

crime

नई दिल्ली। गुजरात से भाजपा के लोकसभा सांसद डॉ. केसी पटेल हनीट्रैप के शिकंजे में फंसाने वाली महिला को पुलिस ने गाजियाबाद के उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी। डॉ. केसी पटेल को इंदिरापुरम की महिला द्वारा हनी ट्रैप कर पांच करोड़ रुपये मांगने के आरोप में दिल्ली पुलिस की टीम सोमवार दोपहर इंदिरापुरम पहुंची थी।

दिल्ली पुलिस की टीम ने महिला के नीति खंड स्थित घर पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला दिल्ली के एक कोर्ट में अधिवक्ता है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी से इंकार किया।

दिल्ली पुलिस टीम इंदिरापुरम के नीतिखंड पहुंची और महिला के घर पर दबिश दी। हालांकि टीम ने सोमवार को यह जानकारी देने से इंकार कर दिया था कि महिला उन्हें मिली या नहीं। सीओ इंदिरापुरम ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उनसे किसी प्रकार की मदद नहीं मांगी है।

ऐसे में उन्हें जानकारी नहीं है कि पुलिस टीम यहां आई थी या नहीं। सूत्रों के अनुसार १ माह पहले आरोपी महिला ने थाना इंदिरापुरम में एक सांसद के खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी।

महिला का कहना था कि उसके दिल्ली स्थित चेंबर में सांसद से मुलाकात हुई थी और उसके पास रेप की घटना का वीडियो भी है। हालांकि महिला ने बाद में लिखित शिकायत नहीं दी, जिसके चलते पुलिस ने जांच नहीं की। पुलिस के अनुसार अगर उनके पास किसी प्रकार की शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। गुजरात से भाजपा के लोकसभा सांसद डॉ. केसी पटेल हनीट्रैप के शिकार हो गए हैं।

सांसद को गाजियाबाद बुलाकर उनकी अश्लील सीडी बनाई गई और फिर ७ करोड़ रुपये की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर सीडी को सार्वजनिक करने व दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी गई। सांसद की शिकायत के बाद महिला के खिलाफ एक्सटीशन व भ्रष्टाचार अधिनियम आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार केसी पटेल गुजरात के वलसाड सीट से भाजपा के लोकसभा सांसद हैं। सांसद ने पिछले हफ्ते दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में दी शिकायत में कहा है कि महिला नार्थ एवेन्यू थाने इलाके में स्थित उसके सरकारी आवास पर आई थी।

महिला ने लॉ की पढ़ाई की हुई है। इंदिरापुरम निवासी महिला ने मई, २०१६ में सांसद महोदय को मदद के लिए गाजियाबाद, यूपी बुलाया। यहां पर महिला ने उसे कोल्ड ड्रिंक दी। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गए। इसके बाद उनके साथ क्या हुआ ये पता नहीं है। बाद में महिला उससे 7 करोड़ रुपये मांगने लगी।

महिला ने बताया कि उसने अश्लील सीडी बना ली है और पैसे नहीं दिए गए तो वह सीडी को सार्वजनिक कर देगी। महिला ने भी सांसद के खिलाफ नार्थ एवेन्यू थाने में दुष्कर्म करने की शिकायत दी थी। महिला की शिकायत पर जब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था तो महिला कोर्ट भी गई।

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। जांच के बाद सांसद की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। विशेष पुलिस आयुक्त मुकेश मीणा का कहना है कि महिला के खिलाफ एक्सटीशन का मामला सामने भी सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *