हवाई यात्रा में हवाई चप्पल वाले दिखाई दें- PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरी झंडी दिखाने के साथ ही आज आम आदमी के लिए सस्ते हवाई सफर वाली ‘उड़ान’ योजना की शुरूआत हो गई। हिमाचल प्रदेश के एक दिन के दौरे पर शिमला पहुंचे प्रधानमंत्री ने ‘उड़ान’ योजना के तहत शिमला से दिल्ली की पहली फ्लाइट का उद्घाटन किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हवाई सेवा के लिए भारत में सबसे ज्यादा अवसर है। ‘उड़ान’ का मकसद हवाई उड़ान को छोटे शहरों तक पहुंचाना और इसे किफायती बनाना है। उन्होंने कहा कि पहले हवाई यात्रा सिर्फ धनी लोग ही किया करते थे। लेकिन मैं चाहता हूं हवाई जहाज में हवाई चप्पल वाले लोग भी दिखाई दें।
पीएम ने कहा कि उड़ान योजना के शुरू होने से अब हवाई सफर टैक्सी के सफर जितना सस्ता हो जाए। इस योजना के तहत एक घंटे से कम की उड़ान के लिए 2500 रुपये ही देने होंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में 70-75 हवाई अड्डे से ही उड़ान संभव है। इसका विस्तार करने की योजना है।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने उड़ान योजना के तहत कड़पा-हैदराबाद और नांदेड़-हैदराबाद सेक्टरों के बीच भी विमान सेवा की भी शुरुआत की
क्षेत्रीय रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हवाई यात्रा नागरिकों तक सुलभ बनाने के लिए ‘उड़े देश का आम नागरिक’ आरसीएस (क्षेत्रीय सम्पर्क योजना) अक्टूबर 2016 में लाई गई थी।
इन फ्लाइट्स को एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई अलायंस एयर के जरिए ऑपरेट किया जाएगा। इसके तहत हवाई जहाज से 500 किलोमीटर के लिए एक ‘फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट’ विमान से एक घंटे के सफर की कीमत 2500 रुपए रखी गई है।