देश में 854 लोगों के लिए 1 आयुष डॉक्टर, 559 पर 1 नर्स

doctor

नई दिल्ली। देशभर में एलोपेथिक डॉक्टरों की 80 फीसदी उपलब्धता व 5.56 लाख आयुष डॉक्टरों के बीच प्रति 854 लोगों पर एक डॉक्टर है। लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती पवार ने एक लिखित जवाब में कहा कि कुल पंजीकृत नर्सों की उपलब्धता के बीच 559 लोगों के लिए एक नर्स है।

उन्होंने कहा कि राज्य चिकित्सा परिषदों और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के साथ 12.68 लाख एलोपैथिक डॉक्टर पंजीकृत हैं। भारतीय नर्सिंग परिषद के पास देशभर में कुल 32.63 लाख नर्सिंग कर्मचारी पंजीकृत हैं। इनमें 22.72 लाख नर्स और 9.91 लाख नर्स सहयोगी हैं।

राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार डॉक्टरों व नर्सों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। कई जिला अस्पतालों को नए मेडिकल कालेज में उन्नत किया जाएगा। राज्य एवं केंद्र सरकार के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और परास्नातक की सीटें बढ़ाने की भी योजना है।

About The Author