12th exam result- शर्म से झुका फरीदाबाद का सिर

0

?????

रोहतक। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के जारी 12वीं कक्षा के परिणाम ने जिले को शर्म से झुका दिया। लगातार दूसरी बार फरीदाबाद प्रदेश के सबसे निचले पायदान (21वें स्थान) पर रहा। जिले के 10,733 विद्यार्थियों में से महज 5,137 विद्यार्थी ही पास हो सके।
वहीं इस बार 2406 विद्याथियों की रि-अपीयर आई है। परीक्षा में बैठे कुल विद्यार्थियों में से 3,126 विद्यार्थी पास नहीं हुए। फरीदाबाद मेवात और पलवल से भी फिसड्डी रहा। यही नहीं, प्रदेश के 21 जिलों की अपेक्षा फरीदाबाद में सबसे अधिक परीक्षार्थी फेल हुए हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष परीक्षा परिणाम के बेहद खराब आने के बाद शिक्षा विभाग ने बड़े-बड़े दावे किए थे। मगर जब इस बार का परीक्षा परिणाम आया तो विभाग के सभी दावे हवाई नजर आए। हालांकि इस बार जिला गत वर्ष की अपेक्षा ४.८५ % आगे रहा। मगर प्रदेश में इसका स्थान अंतिम ही रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *