देशभर में कोरोना से 1372 डॉक्टर्स की हुई मौत

corona-death

इन्दौर। कोविड महामारी के दौरान देशभर में 1372 डॉक्टर्स की मौत हुई हैं। डॉक्टर्स-डे के अवसर पर गुरुवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की इन्दौर शाखा ने वर्चुअल कार्यक्रम में दिवंगत डॉक्टर्स को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इंटरनेट के जरिए हुए इस ‘वर्चुअल कार्यक्रम’ में वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवि वानखेड़ेकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

चेन्नई स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कालेज ऑफ़ जनरल प्रैक्टिशनर्स के डीन डॉ. नटवर शारडा भी अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में डॉ. रवि वानखेड़ेकर ने बताया कि डॉक्टर्स ने सैनिक की भांति पूरे देश में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया और कभी भी पीछे कदम नहीं हटाया।

आज समाज को यह समझने की जरूरत है कि डॉक्टर्स पर होने वाले हिंसात्मक प्रहार का निषेध होना चाहिए ताकि आईएमए को ‘बचाने वाले को बचाओ..’ जैसे अभियान को चलाने की जरूरत ही न पड़े। उन्होने कहा कि यह संघर्ष का दौर है और महामारी के इस दौर में समाज का दायित्व है कि आमजन भी अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी को भी समझते हुए छोटे-छोटे प्रयासों से इस बीमारी के प्रभावी नियंत्रण की मुहिम को जारी रखे।

कार्यक्रम में आईएमए की इन्दौर शाखा के अध्यक्ष डॉ. सतीश जोशी, सचिव डॉ. साधना सोडाणी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल भाटिया तथा डॉ. सुमित शुक्ला आदि शामिल हुए। कोविड के कारण एमजीएम मेडिकल कालेज से चिकित्सा श‍िक्षा प्राप्त करने वाले करीब 30 डॉक्टर्स का इस वर्ष जनवरी से अब तक दु:खद निधन हो चुका है।