26 पाकिस्तानी लापता, महाराष्ट्र ATS का ‘सर्च आॅपरेशन’ जारी

0
live India Khabar

live India Khabar

मुंबई. मुंबई में रहने वाले 26 पाकिस्तानी नागरिकों के पिछले दो या तीन हफ्ते से अचानक लापता हो जाने से शहर की पुलिस हाई अलर्ट पर है।

लापता पाकिस्तानी नागरिक में से एक शख्स जुहू में करीब 10 साल से दुकान चलाता था।

पुलिस का कहना है कि सी फॉर्म भरते समय किसी ने भी यह ठीक से नहीं बताया कि वे कहां पर रहने वाले हैं या किससे मिलने के लिए आए हैं। सी फॉर्म हर पाकिस्तानी नागरिक को भरना होता है जो भारत में आता है।
नाम गुप्त रखने की शर्त पर आधिकारिेक सूत्रों ने बताया कि जब से इस बात की जानकारी मिली है तब से सुरक्षा एजेंसियों उनकी तलाश में लग गई हैं।
महाराष्ट्र एटीएस के नेतृत्व में 26 पाक नागरिकों की तलाश की जा रही है। यह तलाशी अभियान तब और तेज कर दी गई जब सी फॉर्म में दी गई जानकारी के आधार पर खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला।

सी फॉर्म में यह बताना होता है कि वे किस होटल या लॉज में रूकेंगे, किस व्यक्ति से मिलने आए हैं। इसके अलावा रुकने की अवधि, पासपोर्ट की कॉपी, वीजा और रेजिडेंशल परमिट की जानकारी भी देने होती है।
महाराष्ट्र एटीएस की टीमें मुंबई के सभी होटलों और लॉज की तलाश में जुटी हैं। सुरक्षा एजेंसियां ज्यादा अलर्ट इसलिए भी हैं क्योंकि पिछले दिनों सूचना मिली थी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *