देशभर में 26 Cr. लोग कृषि से सीधे जुड़े

0

नई दिल्ली। देश में २६.३ करोड़ लोग सीधे तौर पर कृषि क्षेत्र में कार्यरत हैं, जो २००३ के २३.४ करोड़ के मुकाबले १२ फीसदी अधिक है। वर्ष २०११ की जनगणना के मुताबिक वहीं विभिन्न स्नेतों के रिपोर्ट के आधार पर प्रति कृषक परिवार की औसत मासिक आय ६४२६ रु होने का अनुमान लगाया गया है।

लोकसभा में पेश कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नवीनतम परिणामों के अनुसार जुलाई २०१२ से जून २०१३ की अवधि में विभिन्न स्नेतों से प्रति कृषि परिवार औसत आय प्रति माह ६४२६ रु अनुमानित है।

आंकड़ों में जनगणना २०११ का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि देश में कृषि क्षेत्र में लगे लोगों की कुल संख्या विगत दशक में १२ प्रतिशत बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *