लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में BJP को कोई मुस्लिम चेहरा नहीं
नई दिल्ली। देश के अलग-अलग राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। बीजेपी ने अपने कोटे की 22 राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषणा की है, पर किसी भी मुस्लिम को प्रत्याशी नहीं बनाया है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से लेकर एमजे अकबर और सैय्यद जफर इस्लाम का कार्यकाल का अगले महीने की शुरुआत में खत्म हो रहा है।
तीनों ही मुस्लिम नेताओं में से किसी को बीजेपी ने रिपीट नहीं किया, इसके बाद लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी बीजेपी का कोई भी मुस्लिम चेहरा नजर नहीं आएगा। मौजूदा समय में लोकसभा में बीजेपी से कोई मुस्लिम सांसद नहीं है, लेकिन राज्यसभा में पार्टी से तीन मुस्लिम चेहरे एक साथ थे। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व मंत्री एमजे अकबर और सैय्यद जफर इस्लाम थे।
इसमें अकबर का कार्यकाल 29 जून 2022 को पूरा हो रहा हैं, वहीं नकवी का 7 जुलाई को खत्म होगा, जबकि सैय्यद जफर इस्लाम का कार्यकाल 4 जुलाई 2022 को समाप्त होगा। जफर इस्लाम यूपी से दो साल पहले उपचुनाव में चुनकर आए थे। एमजे अकबर मध्य प्रदेश और मुख्तार अब्बास नकवी झारखंड से राज्यसभा पहुंचे थे।
बीजेपी के तीनों ही मुस्लिम राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जुलाई के पहले सप्ताह में खत्म हो जाएगा, इसकारण उनकी सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। बीजेपी ने तीनों में से किसी भी मुस्लिम को राज्यसभा के लिए कैंडिडेट नहीं बनाया है। इसके बाद सबसे बड़ी दिक्कत मुख्तार अब्बास नकवी के साथ खड़ी हो गई है। अगर नकवी दोबारा से संसद नहीं पहुंचे तब छह महीने के अंदर उनके मंत्री पद की कुर्सी चली जाएगी।इसके बाद सियासी कयास लगाए जा रहे हैं, कि बीजेपी उन्हें रामपुर संसदीय सीट से उपचुनाव में उतार सकती है।
बता दें कि लोकसभा में बीजेपी का पहले से ही कोई मुस्लिम सांसद नहीं है। हालांकि,2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने छह मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से कोई भी मुस्लिम जीत नहीं सका था। मौजूदा समय में बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए से महज एक मुस्लिम सांसद है।
बिहार के खगड़िया से महबूब अली कैसर एलजेपी के टिकट पर जीतकर संसद बने थे, पर जेडीयू के टिकट पर लड़ने वाला कोई मुस्लिम सांसद नहीं बन सका था। बीजेपी के तीनों राज्यसभा सदस्यों के अलावा उच्च सदन में एनडीए से कोई मुस्लिम सांसद नहीं है। नकवी, अकबर, इस्लाम में किसी को राज्यसभा के लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है। लग रहा हैं कि बीजेपी की सियासत से मुस्लिम सांसद आउट होते नजर आ रहे हैं, जबकि एक समय बीजेपी की राजनीति में सात मुस्लिम चेहरे रहे हैं, जो लोकसभा और राज्यसभा में रह चुके हैं।