मुफ्त हो कोरोना मरीजों के शवों का दाह संस्कार, पीएम को लिखा पत्र
मुफ्त हो कोरोना मरीजों के शवों का दाह संस्कार, पीएम को लिखा पत्र वरिष्ठ समाजसेवी अजय कुमार ने पीएम मोदी से किया अनुरोधवरिष्ठ समाजसेवी व जन स्वास्थ्य एवं समग्र मानव विकास फाऊंडेशन के चेयरमैन अजय कुमार ने कोरोना मरीजों के शवों के दाह संस्कार के लिए देश में अधिक से अधिक विद्युत शवदाहगृह के निर्माण का अनुरोध किया है। साथ ही कोरोना मरीजों के शवों को जलाने की व्यवस्था मुफ्त करने की भी मांग की है। अजय कुमार ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना की रोकथाम को लेकर आपकी अगुवाई में किया जा रहा कार्य सराहनीय है। इस दिशा में केंद्र सरकार की पहल काबिले तारीफ है। अजय कुमार ने पत्र में आगे लिखा है कि कई जगहों पर यह देखने को मिल रहा है कि कोरोना मरीजों के शवों का दाह संस्कार करने में परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि राज्य सरकारों को विद्युत शवदाहगृह की संख्या में बढ़ोतरी के लिए निर्देशित किया जाए, जिससे कोरोना मरीजों के शवों के दाह संस्कार में परिजनों को दिक्कत न हो। अजय कुमार ने कहा है कि कोरोना काल में देश के हर जिले में कम से कम एक विद्युत शवदाहगृह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही इन शवदाहगृहों में कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार निःशुल्क किया जाए, जिससे गरीब परिवारों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम हो सके। अजय कुमार का कहना है कि अधिक मात्रा में विद्युत शवदाहगृह बनने से लोगों को दाह संस्कार के लिए लकड़ी की जरूरत भी कम पड़ेगी, जिससे पेड़ों की कटाई कम होगी और इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। अजय कुमार ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि इसके लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकारों को निर्देशित करे, जिससे कि इस दिशा में वह अतिशीघ्र कार्यवाही कर सकें।गौरतलब है कि अजय कुमार ने बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार से दिल्ली की तर्ज पर 1000 बेड का अस्थायी कोरोना हॉस्पिटल बनाने की मांग की थी जिस पर कार्यवाही करते हुए केंद्र सरकार की ओर से बिहटा व मुज्जफरपुर में 500-500 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। अजय कुमार ने 3 अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा था कि जिस तरह केंद्र सरकार ने हस्तक्षेप कर दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 2 सप्ताह के अंदर 1000 बेड का कोविड अस्पताल तैयार कराया जिसमें टेस्ट से लेकर वेंटिलेटर तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं ठीक उसी तर्ज पर बिहार में भी ऐसा ही हॉस्पिटल तैयार कराया जाए। अजय कुमार की इस पहल के बाद अब केंद्र सरकार बिहार में कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड का एक हॉस्पिटल बिहटा में और इतनी ही क्षमता का दूसरा हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर में तैयार कर रही है। जिसके बाद अजय कुमार ने पत्र लिखकर केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया था।बता दें कि अजय कुमार डेढ़ दशक से भी अधिक समय से स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा दिलाने को लेकर प्रयासरत हैं और उनके इस अभियान का 80 से अधिक सांसदों ने पत्र लिखकर समर्थन किया है। कोरोना काल की शुरुआत में ही अजय कुमार ने डब्लयूएचओ के डायरेक्टर को भी पत्र लिखकर कोरोना के प्रति आगाह किया था और इसे मानव युद्ध से भी खतरनाक बताया था जिसका जिक्र बाद में डब्ल्यूएचओ ने भी अपने बयान में किया।