17 साल बाद संसद भवन के कमरे से हटाई अटल बिहारी वाजपेयी की नेम प्लेट
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नेम प्लेट 17 साल बाद आखिरकार संसद भवन के कमरा नंबर चार से हटा दी गई है। संसद भवन के पर अटल बिहारी वाजपेयी की नेमप्लेट लगी थी और 2009 के बाद यहां वाजपेयी के साथ लालकृष्ण आडवाणी की नेमप्लेट भी लगा दी गई थी जिन्हें अब हटा दिया गया है। अब बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा कमरा नंबर चार में बैठेंगे। यह कमरा बीजेपी के संसद भवन के ऑफ़िस के ठीक बगल में है।
2004 में लोकसभा चुनाव में हार के बाद अटल बिहारी वाजपेयी को बतौर एनडीए अध्यक्ष यह कमरा दिया गया था। हालांकि उन्होंने इसका न के बराबर ही इस्तेमाल किया। 2009 के बाद से आडवाणी को यह कमरा दिया गया। वे 2019 के चुनाव से ठीक पहले तक यहां बैठते थे।
हालांकि 2014 में एक दिन के लिए उनकी नेमप्लेट हटा दी गई थी और वे नाराज होकर सेंट्रल हॉल में बैठ गए थे। उसके अगले ही दिन फिर से आडवाणी की नेमप्लेट लगा दी गई थी।