बिना नाम लिए चीन पर हमला,पाक को सुनाई खरी-खरी

modi

न्यूयॉर्क। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और चीन का बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। पीएम ने पाकिस्तान का बिना नाम लिए कहा कि जो देश आतंकवाद को राजनीतिक टूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है। यही नहीं, पीएम ने समुद्र सुरक्षा और विस्तारवाद का जिक्र करते हुए कहा कि समुद्र सभी की साझी विरासत है और इसको बचाने की जरूरत है।

पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा, ये सुनिश्चित किया जाना जरूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं हो या फिर वहां आतंकवादी घटना नहीं हो। हमें इसे बात के लिए भी सतर्क रहना होगा कि वहां की नाजुक स्थितियों का कोई देश अपने स्वार्थ के टूल की तरह इस्तेमाल न करे।Ó मोदी ने इशारों में पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई।

उन्होंने कहा, ‘जो देश आतंकवाद का राजनीतिक टूल के रूप में इस्तेमाल करत है शायद वो भूल रहे हैं कि आतंकवाद उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है। हमें इस वक्त अफगानिस्तान की जनता, महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों की मदद की जरूरत है और इसमें हमें अपना दायित्व निभाना होगा।

पीएम मोदी ने चीन पर भी इशारों-इशारों में जोरदार हमला बोला। समुद्र के जरिए व्यापार का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘समुद्र हमारी साझी विरासत है। इसलिए हमें ध्यान रखना होगा कि समुद्र के संसाधनों का प्रयोग करें इसका दुष्प्रयोग नहीं करें। समुद्र अंतरराष्ट्रीय व्यापार की लाइफलाइन है और इसे विस्तारवाद की लड़ाई से बचना होगा। इसे बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आवाज उठानी होगी।

About The Author