BJP के DNA में बदले की भावना से काम करना
नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर सीबीआई की छापेमारी पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है और इस तरह के झूठे केस कांग्रेस पार्टी को डरा नहीं सकते हैं।
कांग्रेस के प्रमुख विपक्षी नेता को झूठे केस में फंसाकर विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। बदला और झूठे केस लगाना भाजपा सरकार के डीएनए में है। ऐसे केसों से कांग्रेस पार्टी विचलित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे केस पार्टी को डरा नहीं सकते और देश के लिए कांग्रेस पार्टी लड़ाई जारी रखेगी।
कांग्रेस नेता आरएस सुरजेवाला ने कहा कि न ही हम न ही पी चिदंबरम इस प्रकार की गीदड़ भभकी से डरने वाले हैं। कांग्रेस नेता पीटर अल्फोंस ने कहा कि अगर कांग्रेस ने भाजपा की तरह रणनीतिक अपनाई होती, तो आज भारत में कोई दूसरी राजनीतिक पाटियां नहीं होती। आज भाजपा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ राजनीतिक दुर्भावना से कार्रवाई कर रही है।
यह मामला आईएनएक्स मीडिया से जुड़ा हुआ है। आईएनएक्स मीडिया के फंड को इघ्झ्ँ के जरिये मंजूरी दी गई थी, उस दौरान पी. चिदंबरम विभाग के मंत्री थे। सोमवार को सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी और कार्ति चिदंबरम का भी नाम शामिल था। चेन्नई में चिदंबरम के घर समेत कई दफ्तरों में भी छापे मारे हैं। यूपीए सरकार के दौरान इस मामले की जांच रुक गई थी, जिसे अब दोबारा शुरू किया है।