Iskcon: BJP सांसद मेनका ने इस्कॉन को बताया देश का ‘सबसे बड़ा धोखेबाज’ संगठन, जानिए मंदिर ने क्या कहा

इस्कॉन को देश का सबसे बड़ा धोखेबाज संगठन बताया है. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Maneka Gandhi Iskcon: देशभर में ‘इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस’ (इस्कॉन) मंदिर की कई शाखाएं चल रही हैं. साथ ही इसके अनुयायों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. वही इसे लेकर भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कड़ा रुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस्कॉन को देश का सबसे बड़ा धोखेबाज संगठन बताया है. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मेनका ने कहा कि, इस्कॉन अपनी गौशालाओं की गायों को कसाइयों को बेच रहा है. बता दें कि मेनका गांधी एक पशु अधिकार कार्यकर्ता हैं. इन सभी आरोपों पर इस्कॉन ने अपना जवाब पेश कर दिया है.

वीडियो में क्या कहा


वायरल वीडियो में मेनका ने कह रही है कि, भारत में इस समय सबसे बड़ा धोखेबाज इस्कॉन है. उन्होंने गौशालाएं स्थापित कीं, जिन्हें चलाने के लिए उन्हें सरकार की तरफ से अनगिनत फायदे मिलते हैं. उन्हें बड़ी जमीनें मिलती हैं. उन्होंने कहा कि, ‘मैंने अभी उनकी अनंतपुर गौशाला का दौरा किया. वहां एक भी सूखी गाय मौजूद नहीं है. सभी डेयरी हैं. एक भी बछड़ा नहीं है. इसका मतलब है कि सभी को बेचा गया है. इस्कॉन अपनी सभी गायें कसाइयों को बेच रहा है. मेनका गांधी ने कहा, उनका जीवन पूरी तरह से दूध पर निर्भर है. लेकिन शायद ही किसी ने इतनी ज्यादा गायें कसाइयों को बेची हों, जितनी इन्होंने बेची हैं. अगर ये लोग कर सकते हैं तो फिर अन्य लोगों के बारे में सोचिए. बीजेपी सांसद का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

इस्कॉन ने दिया जवाब


इस्कॉन ने वीडियो वायरल पर कहा है कि, बीजेपी सांसद के बयान को बेबुनियाद और झूठा है. इस्कॉन के प्रवक्ता युद्धिष्ठर गोविंदा दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘इस्कॉन न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर गाय और बैल की सुरक्षा और देखभाल में सबसे आगे रहा है. हमारे यहां गायों और बैलों की जीवनपर्यंत सेवा की जाती है, न कि उन्हें कसाइयों को बेचा जाता है, जैसा कि आरोपों में कहा गया है. मंदिर प्रशासन ने फिर एक बयान जारी किया और कहा, ‘इस्कॉन दुनिया के कई हिस्सों में गायों का संरक्षण कर रहा है, जहां पर गोमांस एक मुख्य भोजन है. भारत में इस्कॉन 60 से ज्यादा गौशालाएं चला रहा है. यहां पर सैकड़ों की संख्या में गायों और बैलों की रक्षा की जाती है. उनकी पूरी जिंदगी देखभाल होती है. इस्कॉन की गौशालाओं में आने वाली गायें ऐसी हैं, जो या तो वध से बचाई गई हैं या फिर वह घायल हो गई थीं.