कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर भड़के भाजपा सांसद वरुण गांधी
पीलीभीत। उप्र की पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय के उस बयान का कड़ा विरोध किया है जिसमें उन्होंने पार्टी दफ्तर के आगे अग्निवीरों को सिक्योरिटी गार्ड रखने में प्राथमिकता देने की बात कही है।
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि सेना देशभक्ति का एक सशक्त माध्यम होती है। भारतीय सैनिकों की वीर गाथाओं को इतिहास भी अपने में समेट नहीं पाता है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसे देश भक्तों को सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हुए देखना चाहते हैं। भाजपा नेता के बयान पर विवाद ऐसे समय में हुआ है जब अग्निपथ योजना का पूरे देश में विरोध हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अग्निवीरों को सेना से रिटायरमेंट मिलने के बाद भी रोजगार के अवसरों की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि इस दफ्तर के बाहर उन्हें किसी को सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नियुक्त करना है तो वे अग्निवीर जवानों को प्राथमिकता देंगे।