PM Modi: पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर सभी पार्टियों को कहा थैंक्यू

महिला आरक्षण बिल पर समर्थन देने के लिए सभी दलों का धन्यवाद. इसके साथ ही हर माता-बहन और बेटियों को भी बधाई.

PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

Womens Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) संसद के दोनों सदनों से पारित हो गया है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर शानदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि कल हमने इतिहास बनते देखा है. उन्होंने यह भी कहा, “हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है. जो गारंटी मोदी ने दी थी ये उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. आने वाली पीढ़ियां इस पर चर्चा करेंगीं.”

उन्होंने कहा, “महिला आरक्षण बिल पर समर्थन देने के लिए सभी दलों का धन्यवाद. इसके साथ ही हर माता-बहन और बेटियों को भी बधाई.” विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “तीन-तीन दशकों से इसको लाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन ये संभव नहीं हो पा रहा था. आज ये देश की जनता की वजह से ये संभव हो पाया क्योंकि देश की जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. इसीलिए सरकार पूरे दम से काम कर पा रही है.

पीएम मोदी ने कहा, “सभी लोगों ने इस बिल को लेकर वोट दो दिया लेकिन कुछ लोगों को तकलीफ इस बात की थी कि इसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम क्यों दिया. पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं होती तो मुश्किल होती. इसीलिए केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बेहद जरूरी है. हमने हर स्तर पर महिलाओं के लिए काम किया.

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “जो बिल फाड़ा करते थे उनको समर्थन क्यों करना पड़ा क्योंकि आज की नारी सभी पर भारी है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम देश को बदलने का काम करेगा. नारी जब कोई काम को करने की ठान लेती है तो उसे पूरा करके ही मानती है. देश की माताएं बहनें आशीर्वाद दे रही हैं. मातृशक्ति हम सभी के लिए प्रेरणा है. जब ये शक्ति राष्ट्र निर्माण में लगती है तो कितना विकास हो सकता है इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है.