IFFI 2022: दुनिया भर के सितारे भारत की जमीं पर, दिखेंगी 79 देशों की 280 फिल्में

गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) का शुभारंभ हुआ

गोवा से धीरज राय की रिपोर्ट

भारत की सरजमीं पर दुनिया के सितारों का मेला शुरू हो गया है. इस फ़िल्मी मेले में विश्‍व के 79 देशों की 280 फिल्मों का दीदार होगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं गोवा में आज से शुरू हुए 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की. सिने प्रेमियों को हर साल इस फिल्म महोत्सव का बेसब्री से इंतजार रहता है. बहरहाल, वह घड़ी आ गई और महोत्‍सव का शुभारंभ हो गया. इस महोत्‍सव में दुनिया भर की बेहतरीन फिल्मों और इसके उत्कृष्ट कलाकारों को एक बार फिर एक मंच पर आने का मौका मिलेगा.

इंडोर स्टेडियम में हुआ आगाज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 53वें संस्करण का शुभारंभ गोवा के पणजी में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में किया गया. इस नौ दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय सूचना व प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दीप जलाकर किया. इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि हमारा प्रयास नवाचार के दम पर फिल्मों की शूटिंग व पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए भारत को सबसे पसंदीदा केंद्र बनाना है. उन्होंने आगे कहा कि ‘इफ्फी के लिए मेरा विजन केवल एक आयोजन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इस बात से भी संबंधित है कि इफ्फी का स्‍वरूप उस समय क्या होना चाहिए जब अमृत महोत्सव से अमृत काल में प्रवेश करने के बाद भारत अपनी आजादी के 100वें वर्ष का उत्सव मनाएगा! हमारा लक्ष्य क्षेत्रीय फिल्म महोत्सवों का स्‍तर बढ़ाकर भारत को कंटेंट सृजन, विशेषकर क्षेत्रीय सिनेमा का एक पावरहाउस बनाना है.’ अनुराग ठाकुर ने एशिया के सबसे पुराने फिल्म महोत्सव की स्मृतियों को भी रेखांकित किया. उन्‍होंने कहा कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की अवधारणा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की थीम में निहित है, जो शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के सार का प्रतीक है जिसके अनुसार पूरी दुनिया को एक परिवार माना जाता है. उन्होंने कहा ‘‘भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका और जी20 की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य’ की इसी थीम पर केंद्रित है.’’ इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन राज्यमंत्री, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत तमाम अधिकारी व अतिथि मौजूद रहे