15 राज्यों के 25 जिलों में कोरोना संक्रमण की टूटी चेन

Country's first corona patient again infected, got tested before returning to Delhi for studies
नई दिल्ली। कोरोना से जंग के बीच राहत भरी खबर है। वायरस से संक्रमित देश के 25 जिले कोरोना मुक्त होने की राह पर हैं। पिछले 14 दिनों में यहां कोई नया मामला नहीं मिला है। इनमें उत्तराखंड का पौड़ी गढ़वाल और बिहार के तीन जिले पटना, नालंदा और मुंगेर भी शामिल हैं। सरकार का मानना है कि कोविड के संक्रमण की चेन टूटने की वजह से ऐसा हुआ।
कोरोना मुक्त घोषित होगा
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 274 जिलों में कोरोना के मामले मिले थे। इनमें से कुछ में एक या दो मामले आए थे। इन जिलों में अभियान चलाकर हॉटस्पॉट को सील कर दिया। लॉकडाउन से इसमें मदद मिली। इनके हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों की 14 दिनों तक निगरानी की जाएगी। इसके बाद इन्हें कोरोना मुक्त मान लिया जाएगा। 25 जिलों में हरियाणा का पानीपत, रोहतक तथा सिरसा भी है।