बजट: वित्त मंत्री ने इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण दिया, 2 घंटे 40 मिनट
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का शनिवार 1 फरवरी 2020 को दूसरा बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण का बजट भाषण आजाद भारत के इतिहास का सबसे लंबा भाषण बन गया। वित्त मंत्री करीब 2 घंटे 40 मिनट तक वित्त मंत्री भाषण पढ़ती रहीं।
इसके बावजूद भी पूरा बजट भाषण नहीं पढ़ सकीं। बजट भाषण पढ़ते समय तक उनकी तबियत कुछ खराब हुई तब उन्होंने तीन बार पानी पिया। हालांकि इससे कुछ फायदा नहीं हुआ। तब सदन में विपक्ष के सदस्यों ने उनसे बजट दस्तावेज सभापटल पर रखने का आग्रह किया।
इस पर सीतारमण ने कहा कि सिर्फ दो पन्ने बचे हैं। इसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति से उसे पढ़ा मानकर सदन के पटल पर रख दिया। इससे पहले 2019 में भी दे वित्त मंत्री सीतारमण ने लंबा बजट भाषण पढ़ा था जो 2 घंटे 17 मिनट तक चला था। इससे पहले यह रिकॉर्ड जसवंत सिंह के नाम था। उन्होंने 2003 में 2 घंटे 15 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा था।