सोनिया-राहुल से CBI कर सकती है पूछताछ

0

नई दिल्ली। हरियाणा के पंचकूला में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AGL) की जमीन आवंटन में कथित भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुद्दा के खिलाफ केस दर्ज किया है। CBI इस मामले में कंपनी के पदाधिकारियों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कई नेताओं से पूछताछ कर सकती है। AGL कंपनी ही नेशनल हेराल्ड अखबार चलाती थी।

नेशनल हेलार्ड मामले में ही सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया है। इसके बाद सोनिया और राहुल को कोर्ट में हाजिर होना पड़ा था। दोनों को इस मामले में जमानत मिली हुई है। साल 1982 में जमीन आवंटित हुई और साल 1992 तक कोई निर्माण नहीं हुआ।

इसके बाद प्राधिकरण ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि, साल 2005 में एजीएल को यह भूखंड फिर से आवंटित किया, जिसमें नियमों का उल्लंघन हुआ। साल २००५ में पाधिकरण के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ही थी। राज्य सरकार की ही FIR को दोबारा दर्ज किया है।

इसमें आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। आरोपपत्र में आरोपियों का नाम जोड़े या हटाए जा सकते हैं। हुड्डा सरकार द्वारा जमीन आवंटन के मामले में CBI द्वारा दर्ज किया यह तीसरा केस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *