दिल्ली में फिर लॉकडाउन के आसार, 1200 के पार पहुंची कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या

Security Guard wear masks and putting Hording to mitigate the coronavirus pandemic at GTB Hospital in New Delhi, Friday, March 14, 2020

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में शनिवार को 461 नए मरीज सामने आए, जबकि 2 की मौत हो गई। 15 मार्च के बाद यह पहली बार है, जब एक ही दिन में 2 लोगों की जान चली गई। वहीं, राजधानी में 51 दिनों के बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1262 पर पहुंच गई है। इससे पहले 6 मार्च को 1261 सक्रिय केस थे। राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में 11 अप्रैल से लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या मुंबई के मुकाबले 3 गुना से ज्यादा हो गई है। मुंबई में 345 सक्रिय मामले हैं। मेट्रो शहरों में सर्वाधिक केस बेंगलुरू में 1363 दर्ज किए गए।

देशभर में रोजाना के कुल मामलों में एक तिहाई से अधिक मामले दिल्ली से हैं। बीते 24 घंटे में देशभर में 16 अप्रैल को कोरोना के नए कुल 975 मामले दर्ज किए गए। वहीं, दिल्ली में 461 नए संक्रमित मिले। गुरुवार को यह संख्या 366 थी।

दिल्ली-एनसीआर में गुरुग्राम में 48 दिन बाद सर्वाधिक 171 मामले मिले। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 671 दर्ज की गई। गौतमबुद्ध नगर में 218, गाजियाबाद में 90 सक्रिय मामले हैं।

एम्स दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया के अनुसार, बच्चों में संक्रमण होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। बच्चों में गंभीर संक्रमण की आशंका कम होती है और लक्षण के अनुरूप इलाज करने पर बहुत जल्द ठीक हो जाते हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण जांच दर 5.33 फीसदी पर पहुंच गई। ऐसा 1 फरवरी के बाद हुआ। शनिवार को 8,646 लोगों की जांच की गई। होम आइसोलेशन में कोरोना के 772 मरीजों का इलाज हो रहा है।