चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी BJP में शामिल
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले में कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्यारानी भाजपा में शामिल हो गई है। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव समेत अन्य नेता मौजूद थे।
बेटी विद्यारानी ने कहा कि वह पीएम मोदी से प्रभावित हैं। जरूरतमंद लोगों के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा कि मेरे पिता के रास्ते गलत थे, लेकिन उन्होंने हमेशा गरीबों के बारे में ही सोचा।
विद्या रानी और प्रभा रानी वीरप्पन की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी विद्या रानी पेशे से वकील हैं। बता दें कि वीरप्पन को 18 अक्टूबर 2004 को पुलिस ने मार गिराया था।