चीन के दबाव में ईरान ने चाबहार रेल परियोजना से भारत को निकाला

china-iran

नई दिल्ली।
ईरान ने चीन के दबाव में चाबहार रेल परियोजना से भारत को बाहर का रास्ता दिखाया है। चाबहार से जाहेदान तक की महत्वपूर्ण रेल परियोजना भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इससे बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है। दरअसल, अमेरिका से भारत की नजदीकी और ईरान से तेल न खरीदने के दबाव का फायदा चीन ने उठाने की कोशिश की है। चीन के राष्ट्रपति ने पिछले दिनों ईरान के राष्ट्रपति से चाबहार प्रोजेक्ट को लेकर बात की थी। चीन ने ईरान से वादा किया है कि वह उसका पूरा तेल खरीद सकता है। उसने ईरान को हथियार देने का भी वायदा किया है। दावा किया जा रहा है कि भारत ने परियोजना के लिए फंड देने में देरी की। इसलिए ईरान इस प्रोजेक्ट को अकेले ही पूरा करेगा। सूत्रों के अनुसार भारत के लिए दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं, लेकिन चीन और ईरान की जुगलबंदी भारत के लिए परेशानी की वजह जरूर हो सकती है। भारत ईरान से समझौते का प्रयास जरूर करेगा।