कांग्रेस डूब रही है साथ गया तो मैं भी डूब जाऊंगा: प्रशांत किशोर
पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी अब कांग्रेस से नाउम्मीद हो गए हैं। प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में जाने के प्रश्न पर न केवल हाथ जोड़ लिया? बल्कि कहते सुने गए कि कांग्रेस डूब रही है साथ गया तो मैं भी डूब जाऊंगा। अपनी जन सूरज यात्रा से पहले बिहार के दौरे पर निकले प्रशांत किशोर इन दिनों गांव गांव घूम गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों से बात कर रहे है।
वैशाली के महनार में अपने जनसंपर्क और चौपाल के दौरान प्रशांत किशोर कांग्रेस पर बफरते दिखे।
प्रशांत किशोर ने कहा की ये कांग्रेस सुधरती क्यों नहीं ? खुद तो डूब ही रही है साथ गया तो मुझे भी डूबा देगी। इतना कह प्रशांत किशोर ने दोनों हाथ जोड़ लिया और कहते दिखे कि कांग्रेस के साथ कभी नहीं। प्रशांत किशोर ने कहा कि वो कांग्रेस के साथ कभी काम नहीं करेंगे। वो ऐसी पार्टी है जो खुद सुधरती नहीं है। उनका कहना है अभी का जो कांग्रेस की व्यवस्था है वह ऐसी है कि खुद तो सुधरेगी नहीं डूब रही है और हमको भी ढुबा देगी।
प्रशांत किशोर ने कहा वो 10 सालों में 11 चुनाव से जुड़े हुए हैं जिसमें एक ही चुनाव हारे हैं जो यूपी में कांग्रेस के साथ था। उन्होने कहा इसलिए उसके बाद तय किया कि कांग्रेस के साथ कभी काम नहीं करेंगे। इन लोगों ने मेरा रिकॉर्ड खराब कर दिया।
वैशाली के महनार में बिहार के दिग्गज नेता स्व रघुवंश प्रसाद सिंह के घर पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 10 सालो में 11 चुनावों में चुनावी प्रबंधन किया। लेकिन जिस एक मात्र 2017 के उप्र चुनाव में मात खाया वो कांग्रेस के साथ था। इसीलिए हाथ जोड़ता हूं आगे से कभी कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा। वैशाली में जिस अंदाज में प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर तंज करने वाला ये बयान दिया है। कांग्रेस को कुछ ज्यादा ही चुभने वाला है।