राज्यसभा: अपने अभद्र व्यवहार पर माफी मांगने को तैयार नहीं कांग्रेस सांसद बाजवा

Congress MP Bajwa

नई दिल्‍ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्‍यसभा में मेज पर चढ़कर रूल बुक फेंकने वाले कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा अपने व्यवहार पर माफी नहीं मांगना चाहते हैं। उनका कहना है कि हर मामले में वह ही क्‍यों माफी मांगें। उनका यह बयान राज्‍यसभा स्‍पीकर वेंकैया नायडू के बयान के ए‍क दिन बाद आया है, जब उन्‍होंने भावुक होकर कहा था कि संसद में हंगामे के कारण उन्‍हें रातभर सो नहीं सके।

कांग्रेस सांसद बाजवा ने कहा हम ही क्‍यों माफी मांगें? लोग 20 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि उनकी आवाज को सुना जाए, मैं ही क्‍यों माफी मांगू, वे जो करना चाहते हैं, उन्‍हें करने दीजिए।

वहीं उन्‍होंने कहा,100 फीसदी मुझे इसका पछतावा नहीं है, आप मुझे जेल में डालिए, मुझे गोली मार दीजिए।लेकिन मैं ऐसा 100 बार करूंगा जब तक किसानों की आवाज को सुना नहीं जाता है।

वेंकैया नायडू मंगलवार को एक बहस का जिक्र कर रहे थे, जब कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और आम आदमी पार्टी (आप) सहित विपक्षी दलों के कुछ सदस्य चर्चा के दौरान नारे लगाकर वेल में आ गए थे।इस दौरान बाजवा एक मेज के ऊपर चढ़े और उन्हें कुर्सी पर एक आधिकारिक फाइल फेंकते देखा गया।

About The Author