कोरोना: ITBP केंद्र में रखे 112 की रिपोर्ट निगेटिव, सभी स्विमिंग पूल बंद

Corona

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अगले सप्ताह होने वाले अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम को रद्द करने का शुक्रवार को फैसला किया। वही दुबई से आने वाले विमान से शुक्रवार को यहां पहुंचे यात्रियों में से किसी ने भी बीते कुछ हफ्तों के दौरान कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित सात देशों में से एक भी देश की यात्रा नहीं की है।

  • दिल्ली के सभी स्विमिंग पूल बंद
    दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से शहर के सभी सार्वजनिक स्विमिंग पूल 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि सभी होटलों और अन्य संस्थाओं के स्विमिंग पूलों को भी बंद किया जाएगा।
  • कोर्ट से दखल देने का अनुरोध
    दिल्ली उच्च न्यायालय में शुक्रवार को एक याचिका दायर कर जानलेवा कोरोना वायरस से निपटने में उससे ‘‘दखल’’ देने का अनुरोध किया गया। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर की पीठ के समक्ष याचिका पेश की गई। इस पर 16 मार्च को सुनवाई होगी। पीठ के समक्ष याचिका पेश करने वाले वकील ने कहा, ‘‘हमने कोरोना वायरस के संबंध में अदालतों से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। आईटीबीपी के केंद्र में अलग रखे गए सभी 112 लोगों में से कोई भी कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है और सभी को आज छुट्टी दी जा सकती है। इन सभी को पिछले महीने चीन के वुहान से लाया गया था। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक प्रवकता का कहना है कि ‘छावला में 14 दिन तक अलग रखे जाने के बाद 36 विदेशियों सहित सभी 112 लोगों में से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला है।’ उन्होंने कहा कि आज उन्हें अलग रखे जाने का 16वां दिन है।
  • कोरोना पर सीएम योगी की बैठक जारी
    उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं। प्रदेश में अब तक 11 कोरोनावायरस पॉजिटिव लोगों की पहचान हो चुकी है।
  • संयुक्त सेना भर्ती प्रक्रिया को फिर टाला गया
    उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 17 मार्च को होने वाली आगरा और अलीगढ़ मण्डल के छह जिलों की संयुक्त सेना भर्ती की प्रक्रिया को एक बार फिर टाल दिया गया है। कोरोनावायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने सेना से इस भर्ती प्रक्रिया को टाले जाने का अनुरोध किया था जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।
  • कोरोना को लेकर केंद्रीय कैबिनेट हुई
    कोरोनावायरस से देश में पैदा हुई स्थिति को लेकर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कैबिनेट को जानकारी दी।
  • बिहार में सभी डॉक्टर की छुट्टियां रद्द
    कोरोनावायरस को देखते हुए बिहार में पीएमसीएच के सभी डॉक्टर की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं इस मामले को लेकर सक्रिय हैं।

About The Author