कोरोना: देशभर में खुलेंगे 12500 नए आयुष केंद्र

harshvardhan

नई दिल्ली। पूरे देश में 12500 आयुष स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र का गठन होगा। केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय आयुष मिशन में आयुष्मान भारत के आयुष स्वास्थ्य एवं स्वच्छता केंद्रों के तत्व को शामिल करने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कैबिनेट में इसका निर्णय किया गया है।

केंद्र सरकार का कहना है कि सस्ते उपचार के लिए वैश्विक स्वास्थ्य कवरेज का लक्ष्य हासिल करने की खातिर इससे ज्यादा पहुंच हासिल हो सकेगी। प्रस्ताव में 3399.35 करोड़ रुपये का खर्च बताया है, जिसमें केंद्र की हिस्सेदारी 2209.58 करोड़ रुपये और राज्य की हिस्सेदारी 1189.77 करोड़ रु होगी।

केंद्र सरकार ने आधिकारिक बयान में कहा है कि आरोग्य केंद्र को 5 वर्ष के अंदर संचालित किया जाएगा। प्रस्ताव के कार्यान्वयन, बयान में कहा है, मौजूदा सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के साथ एकीकरण द्वारा निवारक प्रचारक, उपचारात्मक, पुनर्वास और उपशामक स्वास्थ्य पर केंद्रित आयुष सिद्धांतों और प्रथाओं पर आधारित एक समग्र कल्याण मॉडल स्थापित करेगा।

बयान में कहा कि प्रस्ताव में आयुष के सिद्धांतों पर संपूर्ण आरोग्य केंद्र का गठन किया जाएगा। वहीं, अगले आठ सालों में देश में अति महत्वपूर्ण औषधि सामग्री और एपीआई के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन आधारित छूट का ऐलान किया गया है।

About The Author