कोरोना: भारतीय बंदरगाह पर 16076 लोगों को उतरने से रोका

cruise Ship in Japan

नई दिल्ली। फिलहाल में चीन सहित कोरोना प्रभावित अन्य देशों की यात्रा कर चुके 16076 लोगों को भारतीय बंदरगाहों पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई। पोत परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हालांकि, तयशुदा जगहों पर रोके गए 452 जहाजों पर सवार इन लोगों को बुखार या कोई भी अन्य लक्षण उभरने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों के तहत हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि बीते डेढ़ महीने में चीन समेत अन्य प्रभावित देशों से गुजरे 452 यात्री और मालवाहक जहाज भारत आ चुके हैं। इन पर 16076 यात्री व चालक दल सदस्य सवार हैं। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए इनमें से किसी को भी तटीय पास नहीं जारी किए हैं।

About The Author