कोरोना: भारत में 74 हुए संक्रमित, कर्नाटक में पहली मौत

corona virus

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के 14 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन 14 नए मामलों में से 9 मामले महाराष्ट्र से जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सामने आया है। वहीं एक विदेशी नागरिक भी इससे संक्रमित पाया गया है। मंत्रालय ने राज्यवार आंकड़े बताते हुए कहा कि दिल्ली में 6 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 10 लोग इससे संक्रमित पाए गए। कर्नाटक में 4, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में 3 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।

  • कर्नाटक में पहली मौत
    कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त ने गुरुवार को बताया कि कलबुर्गी में 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण ही हुई थी। उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटाने के साथ सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। तेलंगाना सरकार ने भी उक्त मरीज के अस्पताल जाने की सूचना दी थी।
  • महाराष्ट्र में दो और मामले
    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोनावायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मुंबई और एक ठाणे का है। राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 14 हो गई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र की कालअवधि 20 मार्च से घटाकर शनिवार 14 मार्च कर दी है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में विधानपरिषद सभापति, विधानपरिषद उपसभापति, विधानसभा अध्यक्ष, दोनों सदन के नेता प्रतिपक्ष, दल के नेताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। नागपुर के कलेक्टर रविंद्र ठाकरे ने बताया कि 7 संदेहास्पद मरीजों में से एक 45 वर्षीय व्यक्ति में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। वह 6 मार्च को अमेरिका से लौटा है।
  • पुणे में एक और संक्रमित मिला
    पुणे में एक और संक्रमित मिला, जिले में अब तक नौ मरीज पुणे के कलेक्टर नवल किशोर राम ने कहा कि जिले में आज एक और संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है, जो हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स की यात्रा से लौटा है। इसे मिलाकर जिले में अब कोरोनावायरस के कुल नौ मरीज हो गए हैं।
  • केरल में दो और मामले सामने आए
    केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि कोरोनावायरस से संक्रमण के दो और पॉजीटिव मामले त्रिशूर और कन्नूर जिले में सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
  • कर्नाटक में 5 वां केस मिला
    कर्नाटक में कोरोनावायरस से संक्रमण का पांचवां मामला सामने आया है। यूनान से लौटे 26 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह मरीज वह छह मार्च को यूनान से मुंबई आया और आठ मार्च को उड़ान से बंगलूरू आया। वह नौ मार्च को कार्यालय गया था, उस दौरान उसने अपने चार करीबी दोस्तों से बात की थी और फिर कुछ घंटे बाद घर वापस चला गया था। उसे उसी दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका एक भाई उसके साथ बंगलूरू में रहता है। माता-पिता और पत्नी मुंबई में हैं। उसने बंगलूरू में यात्रा करने के लिए एक ऑटोरिक्शा का इस्तेमाल किया था, इसलिए ऑटोरिक्शा चालक और उसके परिवार के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
  • आंध्र प्रदेश में एक मामला
    आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि 6 मार्च 2020 को इटली से नेल्लोर लौटे एक व्यक्ति जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। उसके संपर्क में आने वाले पांच लोगों की भी जांच की जा रही है।
  • भारतीय सेना रोज खर्च कर रही 3.5 लाख रुपये
    भारतीय सेना सूत्रों के अनुसार, कोरोनावायरस के मामलों से निपटने के लिए मानेसर में सेना की ओर से चलाई जा रही सुविधा पर प्रति दिन लगभग 3.5 लाख रुपये खर्च किया जा रहा है। भारतीय सेना ने इसके लिए अपने 60 कर्मियों को तैनात किया हुआ है।
  • मानेसर में आपातकालीन सुविधा
    यह किसी जरूरत के समय में तुरंत प्रतिक्रिया देती है। यह मांग के मुताबिक स्वतंत्र कमरे व अन्य चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराती है ताकि चिकित्सा कर्मी और प्रशासनिक कर्मचारी के कामकाज में कोई बाधा पैदा ना हो। चूंकि दूसरे देशों से वापस स्वदेश लाए जा रहे भारतीय पहले से ही एक साथ यात्रा कर रहे हैं, इसलिए उन्हें 14 दिन से पहले जाने की अनुमति नहीं मिल सकती है। अलग-अलग प्राथमिकताओं और मांगों के बावजूद सेना ने अपना काम बेहतरीन तरीके से अंजाम दे रही है।
  • 13 मार्च से राष्ट्रपति भवन बंद
    राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर (आरबीएमसी) और चेंज ऑफ गार्ड समारोह अगले नोटिस तक आम जनता के लिए बंद रहेगा। इसके साथ ही राष्ट्रपति भवन भी 13 मार्च से अगले नोटिस तक बंद रहेगा।
  • दिल्ली में कोरोनावायरस महामारी घोषित
    दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स बंद करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं नहीं हैं, उन्हें भी बंद रखने का फैसला लिया गया है।