कोरोना: 2 दिन तक बिस्तर पर पड़ी रही बहन की लाश, भाई ने मांगी मदद
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का लोगों में इतना ज्यादा खौफ होगा इसका उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब एक एक्टर भाई 2 दिन तक बहन की लाश को घर में ही रखने को मजबूर हो गया। हैरान कर देने वाला मामला इटली का है। इटली के नेप्ल्स में एक घर में महिला की मौत हुई। बहन की लाश के साथ भाई दो दिनों तक पड़ा रहा लेकिन कोई खोज खबर तक लेने नहीं आया। लूका फ्रेंजी नाम का यह शख्स कोई आम आदमी नहीं है।
लूका फ्रेंजी एक एक्टर हैं लेकिन आज दुनिया में कोई उनकी मदद करने को तैयार नहीं है। लूका फ्रेंजी ने सोशल मीडिया में लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उनकी बहन की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है और वह दो दिन से उसके शव के साथ घर पर है। उन्होंने लिखा है, ‘मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करूं। मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं कर सकता है क्योंकि इस वक्त मुझे अकेला छोड़ दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिस्तर पर उनकी बहन का शव है। वहां के प्रशासन ने लूका के परिवार को आइसोलेशन पर रखा है क्योंकि हो सकता है परिवार के अन्य सदस्य भी इस संक्रमण से ग्रसित हों। इतना ही नहीं लूका को आशंका है कि वो खुद भी कोरोना वायरस से पीड़ित हो सकते हैं क्योंकि मरती बहन को बचाने के लिए उन्होंने सांस दी थी।
सोशल मीडिया पर यह मार्मिक वीडियो देखा जा रहा है। लूका ने टीवी ड्रामा शो गोमोररह में काम किया है। लूका वीडियो में कह रहे हैं, ‘मैंने सभी से संपर्क किया लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की। मैं उसे अंतिम विदाई भी नहीं दे पा रहा जिसके वह योग्य है क्योंकि सभी ने मुझे छोड़ दिया है।’ हालांकि खबरों की मानें तो अधिकारियों ने लूका की बहन का अंतिम संस्कार कराने में मदद की है। चीन से फैले कोरोना वायरस का कहर पूरे देशभर में जारी है।
इस वायरस से अब तक 5080 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक 83 लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। कर्नाटक के कलबुर्गी और दिल्ली में एक-एक बुजुर्ग की मौत भी हुई है। दुनियाभर में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। कोरोना वायरस के दिन-ब-दिन बढ़ते प्रकोप के कारण विश्वभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।