देश की पहली कोरोना रोगी फिर संक्रमित, पढ़ाई के लिए दिल्ली लौटने के पहले कराया टेस्ट

corona

Country's first corona patient again infected, got tested before returning to Delhi for studies

नई दिल्ली। भारत की पहली कोविड-19 रोगी महिला एक बार फिर वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। केरल के त्रिशूर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। त्रिशूर की डीएमओ डॉक्टर के जे रीना का कहना है कि वह कोविड-19 की चपेट में आ गई हैं। पीड़ित महिला की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि एंटीजन रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया। उनमें लक्षण दिखाई नहीं दिए। 

रीना ने कहा कि महिला पढ़ाई के लिए नई दिल्ली जाने की तैयारी कर रही थी। इस दौरान उसके नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। महिला फिलहाल घर में है और ‘उसकी तबीयत ठीक है।

गौरतलब है कि 30 जनवरी 2020 को चीन के वुहान विश्वविद्यालय की मेडिकल की तृतीय वर्ष की छात्रा कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी। सेमेस्टर अवकाश के बाद घर लौटने के पश्चात वह भारत की पहली कोविड-19 रोगी बन गई थी।

त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करीब तीन सप्ताह के इलाज के बाद दो बार उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके साथ ही संक्रमण से उसके उबरने की पुष्टि हुई और 20 फरवरी 2020 को उसे छुट्टी दे दी गई।

About The Author