प्रधानमंत्री जी ने स्वदेशी खिलौनों की बात कर चीन को दिया एक और झटका : महाचन्द्र सिंह
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वदेशी खिलौने की बात कर चीन को एक और झटका दिया है । माननीय प्रधानमंत्री जी के आदेश पर पहले ही 59 चीनी एप्प भारत मे बन्द हो चुके । अब मन की बात कार्यक्रम में स्वदेशी खिलौनों की बात कर चीन के बड़े उद्योगों में से एक खिलौना उद्योग पर भी आघात करने का मन बना लिया है । भारत में खिलौना उद्योग को बढ़ावा मिलने से भारत की अर्थव्यवस्था सुधरेगी साथ ही चीन को आर्थिक रूप से बड़ा झटका लगेगा । भारत के लगभग 2500 करोड़ रुपए के खिलौना बाजार के आधे हिस्से पर चीनी कंपनियों का कब्जा है । देश में खिलौना उद्योग विकसित होने से देश का पैसा देश में ही रहेगा साथ ही बड़े पैमने पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा । इसके अलावा प्रधानमंत्री जी की सोच लोकल फ़ॉर वोकल और आत्मनिर्भर अभियान को भी मजबूती मिलेगी । हमारे देश की बहुत सी छोटी खिलौने की फैक्ट्रीज जो चीनी खिलौने आने से बंद हो चुकी थीं, उनमें अब दोबारा रौनक लौटेने की उमीद जग गई है । स्वदेशी खिलौना उद्योग के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा आवाज बुलंद करना आर्थिक रणनीति की दृष्टि से एक मास्टर स्ट्रोक है।