‘दंगल’ नहीं होगी Pak में रिलीज
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने सीमा पर मौजूद तनाव की वजह से बॉलीवुड के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए थे। हालांकि अब पाक सेंसर बोर्ड ने एक शर्त के साथ आमिर खान की फिल्म दंगल को अपने मुल्क में रिलीज करने के लिए हामी भर दी है। पाक सेंसर बोर्ड की शर्त ये है कि फिल्म से तिरंगे और राष्ट्रगान वाले सीन को काट दिया जाए, जिसके बाद ही पाकिस्तान ‘दंगल’ फिल्म को रिलीज करेगा। दंगल के सह-निर्माता और फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता आमिर खान ने पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड की शर्त मानने से इंकार किया है।
गौरतलब है कि आमिर की फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अभिनेता आमिर खान के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान फिल्म को रिलीज करने के लिए बहुत उत्सुक था और इसके लिए कई वितरकों ने मुझसे बात भी की थी, लेकिन उनके सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दो कटौती की मांग की है। जिसके बाद आमिर खान इस शर्त को मानने से इनकार किया है।
उन्होंने कहा कि फिल्म के ये सीन बेहद अहम हैं, इन सीन्स में ऐसी कोई चीज नहीं है जो किसी दूसरे देश या व्यक्ति के प्रति घृणा पैदा करे। इसलिए यह मांग बिल्कुल भी वाजिब नहीं है। उन्होंने दावा किया कि अगर दंगल पाकिस्तान में भी रिलीज होती है तो शायद 10 से 12 करोड़ रुपये और कमा लेती, लेकिन यह अब नहीं होगा। आपको बता दें कि दंगल फिल्म ने अब तक ३८५ करोड़ रु की कमाई की है।