दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन जल्द: गडकरी
नई दिल्ली। दिल्ली से मेरठ तक बनाए गए एक्सप्रेसवे का उद्घाटन जल्द किया जाएगा। इसका एलान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया। उन्होंने वेबिनार के माध्यम से भारत में सड़क निर्माण के 16वें वार्षिक सम्मेलन में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये एक्सप्रेसवे देश का पहला 14 लेन एक्सप्रेसवे है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद यात्रा समय घट गया है। ये प्रोजेक्ट भारत माला परियोजना में तैैयार किया जा रहा है। उन्होंने खासतौर पर मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की खूबियां बताईं।
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि 63 लाख किलोमीटर का सड़क नेटवर्क विश्व का दूसरा बड़ा नेटवर्क है। हम देश को पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की तरफ ले जाने के लिए प्रतिदिन 40 किमी सड़कों का निर्माण करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में 37 किमी प्रतिदिन सड़क निर्माण कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस विश्व रिकॉर्ड को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुरू हुए वाहनों के आवागमन के समय घोषित किया था।
उन्होंने कहा कि भारत माला परियोजना के तहत 22 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार ने वर्ल्ड बैंक से साथ मिलकर 500 मिलियन डॉलर का करार किया है, जिससे देश में सड़क ढांचा को तैयार कर इंडस्ट्री को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाने के साथ कई तकनीक भी अपना रहे हैं।
आत्मनिर्भर भारत की तरफ कदम बढ़ाते हुए जीपीएस आधारित शुल्क प्लाजा करने जा रहे हैं। जिससे आप बिना रुके शुल्क प्लाजा से निकल जाएंगे। इसकी शुरुआत भी जल्द होने जा रही है। हाईवे निर्माण में देश की कंपनियों को आगे रख रहे हैं। सड़क सुरक्षा पर कार्य करते हुए ब्लैक स्पॉट चिह्नित करते हुए कार्य किए जा रहे हैं।